नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में मानसून की एक साथ एंट्री हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून अपने तय समय से 2 दिन पहले पहुंच गया, जबकि मुंबई में यह दो हफ्ते की देरी से पहुंचा. केरल में एक हफ्ते की देरी से आए मानसून धीरे से आगे बढ़ा और दिल्ली में समय से दो दिन पहले ही दस्तक दे दी. पिछली बार दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून 21 जून, 1961 में आया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश पड़ती रही, जिसके बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं सोमवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार दिनभर बादल गरजते रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. IMD ने सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया. मानसून अपने निर्धारित समय से दो दिन पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचा, जिससे दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तड़के शुरू हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है.
ये भी पढ़ेः Weather Update: दिल्ली-मुंबई मेंं बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम और बारिश का हाल
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार की सुबह से ही तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण पारा नीचे पहुंचा. ऐसे में उमस वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार सुबह 8 बजे तक 48.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले 6 दिनों तक राजधानी में अधिकतम तापमान 3 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में 48.3 मिलीमीटर बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के बाद दिल्ली की आबोहवा पूरी तरह से बदल गई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहतर हुआ है. गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत मिलती हुई नजर आ रही है.