नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिमी राज्यों में हल्की और मध्यम बारिश की उम्मीद है. हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि यह मानसूनी बारिश नहीं है. यह चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव है, जो इन राज्यों में पड़ सकता है. बता दें कि इस बार देश में मानसून की एंट्री देरी से हुई है. एक जून को पहुंचने वाला मानसून इस बार 8 जून को केरल पहुंचा है. ऐसे में यह भी संभावना है कि यह उत्तर भारत के राज्यों में देरी से पहुंचेगा. दिल्ली में लोग तपती गर्मी से बेहाल हैं. बीते बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर था. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में हल्की-फुल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आज और कल बहुत हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 43 से 57 प्रतिशत रहा. नजफगढ़ और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली के सबसे गर्म क्षेत्र रहे. यहां का अधिकतम तापमान 43.4 रहा. वहीं कई जगहों पर लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से अधिक बना रहा. लोदी रोड का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, डीयू का 30.1, गाजियाबाद का 30.5, नोएडा का 31, पीतमपुरा का 32.8 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 32.8 डिग्री रहा. दिल्ली एनसीआर में बुधवार को दिनभर भीषण गर्मी पड़ती रही. कहीं आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शाम होते-होते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखी गई.
आईएमडी के अनुसार गुरुवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. आंधी की संभावना भी है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. 16 जून को भी आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे. आंधी और हल्की-फुल्की बारिश होगी. हवाओं की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 17 जून को आंशिक बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 18 व 19 जून को बादल छाएंगे. धूप की तपिश नहीं रहेगी. हल्की बारिश व आंधी की संभावना है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. अधिकतम तापमान घटकर 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के आसपास रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा 'बिपरजॉय', कच्छ में भूकंप के झटके