नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहावना हो गया है. बीती रात मंगलवार को चली आंधी और तेज हवाओं के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला. इससे लोगों को चिलचिलाती और झुलसाती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुरारी, मॉडल टाउन, करावल नगर और गाजियाबाद के लोनी और हिंडन इलाके में 30-50 किमी/घंटा की गति हवा चलेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी की संभावना है.
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं. अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने नोएडा में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक बारिश की संभावना जताई है. बारिश के बाद तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है.
ये भी पढे़ंः AAP MP संजय सिंह के करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, PM मोदी पर जमकर बरसे सांसद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती रहेगी. आज और कल दो दिन लगातार आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके चलते तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना भी है. आज बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले दिन बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री और कम होने के चलते 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.