ETV Bharat / state

Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानें आज कैसा रहेगा मौसम - Weather pattern changed in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल डिस्टर्बेंस की वजह से ऐसा मौसम हुआ है. फिलहाल सोमवार को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:23 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. अचनाक हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने पहले ही सात मई को बारिश की संभावना जता दी थी. बारिश का सिलसिला रात 3 बजे के आसपास फिर शुरू हुआ और हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की और लोगों ने सर्दी का अनुभव किया. इससे पहले कल यानी रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.

आईएमडी के मुताबिक बारिश के बावजूद अब गर्मी तेजी से बढ़ेगी और 8 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में 7 मई को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, NSA के तहत दर्ज है केस

बता दें कि इस बार साल की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज कुछ जुदा-जुदा लग रहा है. जनवरी के तुरंत बाद फरवरी में पड़ी गर्मी ने जहां लोगों को हैरान कर दिया था वहीं, मई में ठंडक का एहसास करा रहा मौसम लोगों को एक बार फिर अचरज में डाल रहा है. जबकि फरवरी के मौसम को देखते हुए लोगों ने मई में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश ने मौसम का गणित बिगाड़ दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल डिस्टर्बेंस की वजह से ऐसा मौसम हुआ है. फिलहाल सोमवार को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप होगी. गर्म हवाओं का प्रकोप बना रहेगा. दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा, मंजूर होगा

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. अचनाक हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग ने पहले ही सात मई को बारिश की संभावना जता दी थी. बारिश का सिलसिला रात 3 बजे के आसपास फिर शुरू हुआ और हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की और लोगों ने सर्दी का अनुभव किया. इससे पहले कल यानी रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया.

आईएमडी के मुताबिक बारिश के बावजूद अब गर्मी तेजी से बढ़ेगी और 8 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में 7 मई को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, NSA के तहत दर्ज है केस

बता दें कि इस बार साल की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज कुछ जुदा-जुदा लग रहा है. जनवरी के तुरंत बाद फरवरी में पड़ी गर्मी ने जहां लोगों को हैरान कर दिया था वहीं, मई में ठंडक का एहसास करा रहा मौसम लोगों को एक बार फिर अचरज में डाल रहा है. जबकि फरवरी के मौसम को देखते हुए लोगों ने मई में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश ने मौसम का गणित बिगाड़ दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल डिस्टर्बेंस की वजह से ऐसा मौसम हुआ है. फिलहाल सोमवार को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप होगी. गर्म हवाओं का प्रकोप बना रहेगा. दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा, मंजूर होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.