नई दिल्ली: राजधानी में शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. 3 दिन के बाद मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह के समय दिल्ली के विभिन्न इलाकों में धुंध की चादर भी दिखाई दी, जिसके चलते विजिबिलिटी 500 मीटर या उससे कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के द्वारा जो सैटेलाइट इमेज रिपोर्ट जारी की गई है. उसके अंदर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में धुंध गहरी चादर दिखाई दे रही है, जिसके अगले कुछ दिन में अभी और बढ़ने के आसार जताए गए हैं.
देहरादून, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, चूरू, जयपुर, हिसार, चंडीगढ़, अंबाला ऐसी जगह रही जहां विजिबिलिटी सुबह 50 मीटर से नीचे दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली के अंदर सफदरजंग, पालम और अन्य जगहों पर विजिबिलिटी सुबह के समय 500 मीटर और उसके नीचे दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में एक बार फिर ठंड जा रही है. पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक दिल्ली में नीचे गिर सकता है, जिसके पीछे एक बड़ी और प्रमुख वजह उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द हवाएं भी हैं.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में मंगलवार सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 8.5, पालम 9.4, लोधी रोड 8.2, रिज 6.3 और आया नगर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. बीते दिन के मुकाबले दिल्ली के तापमान में हल्की गिरावट के साथ धुंध छाई रहेगी. सप्ताह के अंत तक 5 ℃ तक पारा लुढ़क सकता है.
सूर्योदय 7:15 सूर्यास्त 5:36 पर होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज थोड़ा बेहतर रहेगा मौसम, ठंड से मिलेगी हल्की राहत