नई दिल्ली: आद दिल्ली वासियों को कोहरे से राहत मिली है. हफ्ते के पहले दिन अच्छी धूप खिली हुई है मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा और दिन भर अच्छी धूप देखने को मिलेगी. आज न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है वहीं अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों लगातार बढ़ रहे कोहरे से आज राहत मिलेगी. दिनभर अच्छी धूप देखने को मिलेगी. आज की सुबह खिली धूप के साथ हुई. हालांकि मंगलवार से फिर कोहरा बढ़ने लगेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान नौ से दस डिग्री तक पहुंच सकता है, तो वहीं अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा.
हालांकि इसी बीच राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली है और लोगों को इस जहरीली हवा में सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से हवा की गति बढ़ी है जिसके बाद प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है.