नई दिल्ली: राजधानी में मौसम का कहर जारी है. ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. सुबह और शाम के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह और रात घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं गुरुवार को प्रदूषण भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
-
#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल जारी है। pic.twitter.com/f7RCDTIJ8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल जारी है। pic.twitter.com/f7RCDTIJ8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल जारी है। pic.twitter.com/f7RCDTIJ8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम में 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
उधर दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 386 दर्ज किया गया, जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. इसके अलावा फरीदाबाद में 337, गुरुग्राम में 290, गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 380, और नोएडा में एक्यूआई 390 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के इलाकों की बाद करें तो आज आईटीओ में 406, सिरी फोर्ट में 410, आरके पुरम में 408, पंजाबी बाग में 406, नेहरू नगर में 438, द्वारका सेक्टर 8 में 411, पटपड़गंज में 426, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, जहांगीरपुरी में 416, विवेक विहार में 407, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 410, ओखला फेज टू में 426, वजीरपुर में 424 और आनंद विहार में एक्यूआई 464 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास व योजनाएं रहीं विफल, प्रदूषण से दमघोंटू बनी रही दिल्ली
इसके अलावा अलीपुर में 349, शादीपुर में 364, एनएसआईटी द्वारका में 335, डीटीयू में 300, मंदिर मार्ग में 393, आया नगर में 373, लोधी रोड में 349, डीयू नॉर्थ कैंपस में 389, मथुरा मार्ग में 373, पूसा में 331, आईजीआई एयरपोर्ट में 382, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 376, अशोक विहार में 398, सोनिया विहार में 389, नजफगढ़ में 331, नरेला में 377, बवाना में 368, अरविंदो मार्ग में 397, मुंडका में 381, बुराड़ी में 369 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 380 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में नए वैरिंएंट JN.1 की दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री बोले- पैनिक न हों, यह हल्की बीमारी है