नई दिल्ली: दक्षिण भारत में जहां चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है, जबकि दिल्ली में दिसंबर में भी तापमान में उस तरह गिरावट देखने को नहीं मिल रही है, जैसी हर साल देखने को मिलती थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बारिश की को संभावना नहीं है.
वहीं हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहेगा और हवा छह किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अनुमान है कि अगले एक सप्ताह के दौरान आसमान साफ रहेगा और तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड जरूर परेशान कर रही है, लेकिन दिन में धूप लोगों को राहत दे रही है.
यह भी पढ़ें- डीयू के स्ट्रेटजिक प्लान पर मंथन आज, अकादमिक परिषद की विशेष बैठक में होगी चर्चा
इसके अलावा मंगलवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं बुधवार सुबह दिल्ली के इंडिया गेट, जाकिर हुसैन मार्ग, अरविंदो मार्ग समेत कई इलाकों में कोहरा देखा गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. साथ ही आगामी 9-10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यह भी पढ़ें- 8 दिसंबर को पेश होगा दिल्ली नगर निगम का बजट, पहली बार होगा ये काम