नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के चलते दिल्ली और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस ठंड के सीजन का सबसे कम तापमान है. इसलिए कहा जा सकता है कि दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि पिछले दिनों की तरह शाम के समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर की चागर में लिपटे नजर आए. इससे विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के साथ सभी क्षेत्रों में धुंध भी बढ़ेगी, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप का इस्तेमाल अवश्य करें.
यह भी पढ़ें-भारत-तिब्बत बॉर्डर पर अंतिम गांव छितकुल ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पाइप में जमने लगा पानी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 11.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 7.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 9 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 से 27.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिल्ली में लगातार चौथे दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है जिसका कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप