नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल हो रही सर्दियों के मौसम में जबरदस्त बर्फबारी की वजह से राजधानी दिल्ली के तापमान पर भी इसका असर देखा जा रहा है. आज सुबह इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के द्वारा राजधानी दिल्ली का मिनिमम तापमान राजधानी दिल्ली के सफ़दरजंग के क्षेत्र में 5.4 और पालम के क्षेत्र में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बीते दिन के मुकाबले कम है. लेकिन आज मौसम विभाग द्वारा जो जानकारी साझा की गई उसके अनुसार दिल्ली में थोड़ा मौसम खुलने का अनुमान जताया गया है. जिससे कि दिल्लीवासियों को थोड़ी ठंड से राहत मिलेगी हालांकि सर्द हवाओं का दौर अभी जारी रहेगा.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज थोड़ा मौसम खुलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली के अंदर सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा लेकिन धूप निकलने और थोड़ा मौसम खुलने का अनुमान है. जिससे कि दिल्लीवासियों को ठंड से हल्की-फुल्की राहत मिल सकती है, हालांकि इस बीच राजधानी दिल्ली में धुंध की हल्की गहरी चादर भी सुबह दर्ज की गई है. जिसके चलते विजिबिलिटी 800 मीटर तक गिर गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप