नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसके चलते ठंड से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह कोहरे के चलते परेशानी भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया सुबह घना कोहरा वहीं दोपहर को अच्छी धूप में राहत दी.
10 फरवरी से तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला इसी प्रकार से जारी रहेगा, वही 10 फरवरी से तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. हालांकि कोहरा लगातार बना रहेगा. मंगलवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम रही हालांकि 9 बजे के बाद हल्की धूप निकलना शुरू हुई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली को ठंड से राहत, सोमवार को दर्ज हुआ 25 डिग्री अधिकतम तापमान
इसके अलावा एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी में एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 325 वर्ष किया गया, वही एनसीआर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में बना हुआ है, गुरुग्राम में 318 और नोएडा में 340 दर्ज हुआ.