नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के अंदर ना सिर्फ तापमान में सुधार दर्ज किया गया है, बल्कि विजिबिलिटी भी बीते कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी बेहतर हुई है. दिल्ली में आज सुबह सफदरजंग, पालम और लोधी रोड में विजिबिलिटी 500 मीटर से अधिक दर्ज की गई है.
वहीं अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत कुछ ऐसी जगह रही, जहां पर मौसम विभाग के द्वारा विजिबिलिटी 0 से 500 मीटर जीत दर्ज की गई. यह पिछले दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली के अंदर तापमान में सुधार जारी होगा. हालांकि 23 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली के अंदर विभिन्न इलाकों में हल्की बरसात की संभावना भी है. इसके पीछे प्रमुख कारण उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, पालम में 10.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 6.5 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 52 मिनट पर होगा.
यह भी पढ़ें-Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ, चांदी सी चमकी घाटी