नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अगले कुछ दिनों में राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले छह से सात दिन तक गर्मी इसी तरह लोगों को झुलसाती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म तेज हवाएं चलेंगी.
14 और 15 जून को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 से 29 डिग्री तक रह सकता है. 15 व 16 जून को बूंदाबांदी के आसार हैं. 16 जून को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. वहीं 17 और 18 जून को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं नजफगढ़, पीतमपुरा, पूसा और स्पोर्टस काम्प्लेक्स का तापमान 42 डिग्री से ऊपर रिकार्ड हुआ.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार, असम में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 42.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी 67 से 40 प्रतिशत रहा.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी काफी अधिक है. आने वाले दिनों में राजधानी में दो मौसमी सिस्टम का असर पड़ेगा. तूफान की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं राजस्थान तक आएंगी और इसका हल्का-सा असर दिल्ली तक भी दिख सकता है. वहीं पहाड़ी इलाकों में एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय हो रहा है. इसका असर भी दिल्ली पर दिखेगा. इसकी वजह से राजधानी में अगले दो से तीन दिनों में हल्की-फुल्की बारिश व बादल देखने को मिल सकते हैं. लेकिन इसका तापमान पर अधिक असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम पटेल से बात