नई दिल्लीः 2 दिन अच्छी धूप के बाद राजधानी में शुक्रवार को फिर घना कोहरा छा गया. शुक्रवार की सुबह जहां घने कोहरे के साथ हुई. वहीं दिन में हल्की धूप देखने को मिली, वहीं शाम होते-होते ठंडी हवाओं के साथ कोहरा बढ़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया.
जनवरी में इसी प्रकार जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, वहीं घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यह सिलसिला पूरी जनवरी इसी तरीके से जारी रहेगा. गौरतलब है कि इस साल जनवरी में ठंड सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोहरे की वापसी, न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज
न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही कोहरे के सितम और बर्फीली हवाओं ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम है, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है.
400 के करीब पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
बढ़ती ठंड के बीच राजधानी में प्रदूषण थी लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 350 को पार करते हुए 394 दर्ज किया गया. इसके साथ ही एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 350 को पार करते हुए 360 हुआ. विशेषज्ञों की माने तो राजधानी में इस वक्त हवा सांस लेने योग्य नहीं बची. आने वाले दिनों में प्रदूषण इसी प्रकार गंभीर श्रेणी में बने रहने की आशंका जताई गई है.