नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. इस बीच गुरुवार को तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं कल गुरूवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सिंतबर के पहले वीक तक बारिश नहीं: दिल्ली-एनसीआर में आज शुक्रवार को भी आसमान साफ रहेगा. तेज धूप होने के कारण गर्मी से लोग परेशान हो सकते है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सिंतबर के पहले वीक तक आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. IMD के अनुसार आज शुक्रवार से रविवार के बीच 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. अगले सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है. दिल्ली का एक्यूआई 154, गुरुग्राम का 178 और नोएडा का 144 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में है. वहीं अब तक एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 224 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में हैं. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 358 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में है.
दिल्ली की हवा का हाल
शहर | AQI |
दिल्ली | 154 |
गुरुग्राम | 178 |
ग्रेटर नोएडा | 224 |
नोएडा | 144 |
आनंद विहार | 358 |
Delhi Weather: दिल्ली में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम