नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के एम ब्लॉक मार्केट में स्थानीय निगम पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू पहुंचे.
नवरात्रि के अवसर पर लोग माता रानी से मनोकामना और ईच्छा पूरी करने के लिए प्रसाद और भंडारे जैसे कार्यक्रम करते हैं. इसी क्रम में ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के एम ब्लॉक मार्केट में स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय और दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री करण बांका द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान श्याम जाजू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धर्म और विकास में विश्वास करता है. इसी क्रम में पूरे देश भर में नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है.
निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि वह हर साल नवरात्रि में नौ दिन तक लोगों को भोजन खिलाते हैं. वह कामना करती हैं कि भारत से कोरोना महामारी चली जाए और पूरे विश्व में शांति रहे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा में भाव रखते हैं, उसी प्रकार उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता लोगों की सेवा करना चाहता है.
ये भी पढ़ें-Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि
वहीं, द्वारका के सेक्टर-8 स्थित दादा देव ग्राउंड में माता रानी की पूजा के लिए पंडाल बनाया गया है. यहां लोग भक्ति भाव में लीन होकर पूजा के लिये पहुंच रहे हैं. गुरुवार से शुरू हुई पूजा अगले सप्ताह तक चलेगी. 15 अक्टूबर को विजय दशमी मनाई जाएगी. पालम दुर्गा पूजा समिति के प्रेसिडेंट ने बताया कि पिछले 19 सालों से यहां पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर साल भव्य तरीके से माता की प्रतिमा और पंडाल का निर्माण करवाया जाता है. इस बार परमिशन देर से मिली, इसलिए तैयारी के लिए कम समय मिल पाया.