नई दिल्ली: फाईनल सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ओपन बुक मोड में दिल्ली यूनिवर्सिटी 17 अगस्त को आयोजित करेगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि ये परीक्षाएं 8 सितंबर को खत्म होंगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि जो छात्र ओपन बुक एग्जाम मोड में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें एक बार परीक्षा का और मौका दिया जाएगा.
दो चरणों में मॉक टेस्ट होगा
करीब 160 पेज के हलफनामे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि दो चरणों में 5-5 दिनों का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. पहला मॉक टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा. दूसरा मॉक टेस्ट 8 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा. एक दिन में मॉक टेस्ट के तीन सत्र होंगे. परीक्षा का मूल्यांकन सितंबर के हफ्ते से शुरु हो जाएगा और ये अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलेगा. परीक्षाओं के रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते से लेकर 30 नवंबर तक जारी होंगे. जो छात्र ओपन बुक एग्जाम मोड वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. इन छात्रों के लिए परीक्षा खत्म होने के दो हफ्ते के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की तिथि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए तय की जाएगी.
पक्का डेटशीट के साथ आने को कहा था
पिछले 9 जुलाई को हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को आदेश दिया था कि वह परीक्षा का पक्का शेड्यूल और डेटलाइन तैयार कर कोर्ट को बताए. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने फाईनल ईयर की परीक्षाएं अगस्त महीने के मध्य तक टाले जाने के उसके फैसले की खिंचाई की थी. सुनवाई के दौरान यूजीसी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि हर यूनिवर्सिटी को सितंबर के अंत तक परीक्षा पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. यूजीसी ने फाईनल ईयर के छात्रों को आंतरिक आकलन के आधार पर प्रमोट करने का विकल्प नहीं दिया है. तब कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों के समक्ष काफी कम विकल्प रखे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी कछुआ की गति से काम कर रही है.