ETV Bharat / state

DU Undergraduate Admission: पहली लिस्ट से पहले जारी हुई 'सिम्युलेटेड' लिस्ट, क्या करें क्या न करें - DU Undergraduate Admission

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक दाखिला प्रक्रिया से पहले सिम्युलेटेड लिस्ट जारी किया है. इसे देखकर छात्र कोर्स और कॉलेज में बदलाव कर सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेज की 71 हजार स्नातक सीट पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है. डीयू दाखिला डीन हनीत गांधी के अनुसार, अब तक 3.47 लाख छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है. जिसमें 2,45,243 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा किया है. वहीं, 59,457 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया है. डीयू दाखिला कैलेंडर के अनुसार, एक अगस्त को दाखिला की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इधर पहली लिस्ट से पहले डीयू ने शनिवार को सिम्युलेटेड" लिस्ट जारी कर दी है. डीयू ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है.

क्या होती है सिम्युलेटेड" लिस्ट: डीयू द्वारा जारी सिम्युलेटेड" लिस्ट के जरिए जिन छात्रों ने दाखिला के दूसरे चरण में कोर्स और कॉलेज का चुनाव किया था. वह उन्हें उनके डैशबोर्ड पर दिखाई देगी. इसे देखकर छात्र कोर्स और कॉलेज में बदलाव कर सकते हैं. इस लिस्ट के माध्यम से छात्र को लगता है कि जिस कॉलेज के लिए उन्होंने जिस कोर्स का चुनाव किया उसमें दाखिला नहीं मिल पाएगा तो वह उसको बदल सकते हैं. अगर लगता है कि इस लिस्ट के अनुसार, दाखिला मिल जाएगा तो बदलने की जरूरत नहीं है. छात्र सिम्युलेटेड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

डीयू ने क्या कहा अपने नोटिस में: डीयू ने कहा कि सभी छात्र जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी) 2023-24 के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया था. उन उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा की गई है. उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करके उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपनी सामान्य रैंक और श्रेणी रैंक देख सकते हैं, जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है. डीयू ने यह भी कहा कि सिम्युलेटेड लिस्ट 27 जुलाई शाम 4:59 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत अंकों और प्राथमिकताओं के आधार पर अस्थायी रैंक हैं. इन रैंकों को अंतिम नहीं माना जाए. छात्र 30 जुलाई रात 12 बजे तक अपनी प्राथमिकताओं को अपडेट कर सकते हैं.

एक अगस्त को पहली लिस्ट: डीयू ने कहा कि पहली आवंटन सूची मंगलवार 01 अगस्त, को शाम 5:00 बजे घोषित की जाएगी. उम्मीदवार यूओडी की प्रवेश वेबसाइट और सीएसएएस (यूजी) 2023 पर लिस्ट देख सकते हैं.

  1. ये भी पढ़ें: Delhi University: स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 17 अगस्त को पहली लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल
  2. ये भी पढ़ें: DELHI University: स्नातक के लिए एडमिशन प्रकिया 1 अगस्त से शुरू, जानें अरविंदो कॉलेज में क्या है तैयारियां
  3. ये भी पढ़ें: DELHI University: सीएसएएस यूजी एडमिशन के दूसरे चरण पर डीयू ने किया वेबिनार, करीब तीन लाख रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेज की 71 हजार स्नातक सीट पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है. डीयू दाखिला डीन हनीत गांधी के अनुसार, अब तक 3.47 लाख छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है. जिसमें 2,45,243 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा किया है. वहीं, 59,457 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया है. डीयू दाखिला कैलेंडर के अनुसार, एक अगस्त को दाखिला की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. इधर पहली लिस्ट से पहले डीयू ने शनिवार को सिम्युलेटेड" लिस्ट जारी कर दी है. डीयू ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है.

क्या होती है सिम्युलेटेड" लिस्ट: डीयू द्वारा जारी सिम्युलेटेड" लिस्ट के जरिए जिन छात्रों ने दाखिला के दूसरे चरण में कोर्स और कॉलेज का चुनाव किया था. वह उन्हें उनके डैशबोर्ड पर दिखाई देगी. इसे देखकर छात्र कोर्स और कॉलेज में बदलाव कर सकते हैं. इस लिस्ट के माध्यम से छात्र को लगता है कि जिस कॉलेज के लिए उन्होंने जिस कोर्स का चुनाव किया उसमें दाखिला नहीं मिल पाएगा तो वह उसको बदल सकते हैं. अगर लगता है कि इस लिस्ट के अनुसार, दाखिला मिल जाएगा तो बदलने की जरूरत नहीं है. छात्र सिम्युलेटेड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

डीयू ने क्या कहा अपने नोटिस में: डीयू ने कहा कि सभी छात्र जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी) 2023-24 के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया था. उन उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा की गई है. उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करके उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपनी सामान्य रैंक और श्रेणी रैंक देख सकते हैं, जिनके लिए उन्होंने आवेदन किया है. डीयू ने यह भी कहा कि सिम्युलेटेड लिस्ट 27 जुलाई शाम 4:59 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत अंकों और प्राथमिकताओं के आधार पर अस्थायी रैंक हैं. इन रैंकों को अंतिम नहीं माना जाए. छात्र 30 जुलाई रात 12 बजे तक अपनी प्राथमिकताओं को अपडेट कर सकते हैं.

एक अगस्त को पहली लिस्ट: डीयू ने कहा कि पहली आवंटन सूची मंगलवार 01 अगस्त, को शाम 5:00 बजे घोषित की जाएगी. उम्मीदवार यूओडी की प्रवेश वेबसाइट और सीएसएएस (यूजी) 2023 पर लिस्ट देख सकते हैं.

  1. ये भी पढ़ें: Delhi University: स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 17 अगस्त को पहली लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल
  2. ये भी पढ़ें: DELHI University: स्नातक के लिए एडमिशन प्रकिया 1 अगस्त से शुरू, जानें अरविंदो कॉलेज में क्या है तैयारियां
  3. ये भी पढ़ें: DELHI University: सीएसएएस यूजी एडमिशन के दूसरे चरण पर डीयू ने किया वेबिनार, करीब तीन लाख रजिस्ट्रेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.