नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दौरान छात्रों को राहत दी है और कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम नहीं आया है वह भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे छात्र परिणाम आने के बाद अपना अंक अपलोड कर सकेंगे.
बता दें कि स्नातक के कुछ पाठ्यक्रम, परास्नातक, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है. इच्छुक छात्र परास्नातक, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इन पाठ्यक्रमों में लगभग 20 हज़ार सीट हैं.
ये भी पढ़ें- DU में दाखिले की दौड़, ECA और Sports में नहीं होंगे ट्रायल
वहीं शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्र एमफिल पाठ्यक्रम में भी एडमिशन ले सकते हैं. नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल पाठ्यक्रम खत्म कर दिया गया है लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने इसे अभी पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है. इसी की वजह से इस वर्ष भी एमफिल पाठ्यक्रम में छात्रों के पास एडमिशन लेने का मौका है.
ये भी पढ़ें- डीयू: आर्थिक तंगी झेल रहे छात्रों की मदद के लिए आगे आए शहीद भगत सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में परास्नातक पाठ्यक्रम में 1,46,997 छात्रों ने आवेदन किया था. वहीं एमफिल - पीएचडी पाठ्यक्रम 21,699 छात्रों ने आवेदन किया था.
प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 750 रुपए और एससी - एसटी और दिव्यांग छात्रों को 300 रुपए का शुल्क देना होगा.