नई दिल्लीः डीयू ने कहा है कि अगस्त में ओपन बुक एग्जामिनेशन के जरिए ली गई पीजी और अंडरग्रेजुएट की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि फाइनल ईयर एलएलबी के छात्रों का मार्कशीट भी दो दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा. इस दलील के बाद जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका का निस्तारण कर दिया.
सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से वकील मोहिंदर रुपल ने कहा कि सभी रेगुलर पीजी और अंडरग्रेजुएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. तब याचिकाकर्ता के वकील एचएस होरा ने कहा कि एलएलबी के फाइनल ईयर के छात्रों के मार्कशीट अभी यूनिवर्सिटी ने जारी नहीं किया है. तब रुपल ने कहा कि एलएलबी के फाइनल ईयर के छात्रों के मार्कशीट दो दिनों के अंदर यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से वकील मोहिंदर रुपल ने कहा था कि यूनिवर्सिटी पीजी और अंडरग्रेजुएट कोर्सेस का रिजल्ट 30 नवंबर तक जारी कर देगा. तब कोर्ट ने इस मामले पर कोई आदेश देना टाल दिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा कि अगर आपने 30 नवंबर तक रिजल्ट जारी नहीं किया, तो आपकी गर्दन फंस सकती है.
'हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन'
दरअसल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पर हाईकोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था, जिसमें कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक सभी रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने प्रतीक शर्मा और नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड की याचिका का निस्तारण करते हुए 31 अक्टूबर तक सभी रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था.
सुनवाई के दौरान प्रतीक शर्मा की ओर से वकील एच एस होरा ने कहा कि हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को आदेश दिया था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी और अंडरग्रेजुएट के सभी रिजल्ट 31 अक्टूबर तक जारी करे, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी रिजल्ट जारी नहीं किए थे.