ETV Bharat / state

दिल्ली में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरू, इंडिया गेट से निकली रैली - Traffic

नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके पहले दिन इंडिया गेट से एक वॉकथान का आयोजन किया जिसमें स्कूली बच्चों, मोटर पार्ट्स कंपनी से जुड़े लोगों और एनजीओ सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया.

दिल्ली में सड़क सुरक्षा के लिए वॉकथान
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 3:18 PM IST

ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया.

सोमवार से शुरु हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 फरवरी तक चलेगा. इसे लेकर सुबह राजपथ पर वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एवं सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष आयुक्त ने वॉकथान में शामिल होने आए स्कूली बच्चों, एनजीओ और विभिन्न संस्थाओं के लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये लोग सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी
इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हमारे आसपास अखबारों में, सड़क पर लगे पोस्टरों में, सोशल मीडिया में, कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी होती है, लेकिन लोग इन नियमों के बारे में जानना नहीं चाहते.
कई बार जानकारी होने के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं करते. इसकी वजह से ही सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.

आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम
विशेष आयुक्त ताज हसन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 10 फरवरी तक चलेगा. इसमें ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आज इसके तहत जहां वॉकथान का आयोजन किया गया है, वहीं कल एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों आदि में जाकर छात्रों को जागरुक करने का काम भी ट्रैफिक पुलिस करेगी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में साल भर ट्रैफिक पुलिस बच्चों को जाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देती है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस पर अधिक जोर दिया जाएगा.

undefined

ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया.

सोमवार से शुरु हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 फरवरी तक चलेगा. इसे लेकर सुबह राजपथ पर वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एवं सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष आयुक्त ने वॉकथान में शामिल होने आए स्कूली बच्चों, एनजीओ और विभिन्न संस्थाओं के लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये लोग सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी
इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हमारे आसपास अखबारों में, सड़क पर लगे पोस्टरों में, सोशल मीडिया में, कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी होती है, लेकिन लोग इन नियमों के बारे में जानना नहीं चाहते.
कई बार जानकारी होने के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं करते. इसकी वजह से ही सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.

आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम
विशेष आयुक्त ताज हसन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 10 फरवरी तक चलेगा. इसमें ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आज इसके तहत जहां वॉकथान का आयोजन किया गया है, वहीं कल एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों आदि में जाकर छात्रों को जागरुक करने का काम भी ट्रैफिक पुलिस करेगी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में साल भर ट्रैफिक पुलिस बच्चों को जाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देती है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस पर अधिक जोर दिया जाएगा.

undefined
Intro:नई दिल्ली
देशभर में बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके पहले दिन इंडिया गेट से एक वॉकथान का आयोजन किया जिसमें स्कूली बच्चों, मोटर पार्ट्स कंपनी से जुड़े लोगों और एनजीओ सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया. ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया.


Body:सोमवार से शुरु हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 10 फरवरी तक चलेगा. इसे लेकर सुबह राजपथ पर वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एवं सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष आयुक्त ने वॉकथान में शामिल होने आए स्कूली बच्चों, एनजीओ और विभिन्न संस्थाओं के लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह लोग सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.


ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे जरूरी
इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त ताज हसन ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हमारे आसपास अखबारों में, सड़क पर लगे पोस्टरों में, सोशल मीडिया में, कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी होती है. लेकिन लोग इन नियमों के बारे में जानना नहीं चाहते. कई बार जानकारी होने के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं करते. इसकी वजह से ही सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.


आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम
विशेष आयुक्त ताज हसन ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 10 फरवरी तक चलेगा. इसमें ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आज इसके तहत जहां वॉकथान का आयोजन किया गया है, वहीं कल एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों आदि में जाकर छात्रों को जागरुक करने का काम भी ट्रैफिक पुलिस करेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में साल भर ट्रैफिक पुलिस बच्चों को जाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी देती है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस पर अधिक जोर दिया जाएगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.