नई दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत ज्यादातर लोगों को नगर कीर्तन यात्रा के समय मेट्रो का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही साथ जिन रास्तों पर नगर कीर्तन निकाला जाएगा, उन रास्तों को ना प्रयोग करने की भी सलाह दी गई है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाजाइरी
पूरे देश भर में इस साल गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. खासतौर पर इस साल करतारपुर कॉरिडोर की भी शुरुआत की गई है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह नगर कीर्तन निकाला जाएगा. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.
आपको बता दें इस बार शीशगंज गुरुद्वारे से एक विशेष नगर कीर्तन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 11 नवंबर को सुबह 10:00 बजे होगी और ये नगर कीर्तन की यात्रा रात 9:00 बजे तक चलेगा.
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नगर कीर्तन की यात्रा के समय ज्यादा मात्रा में लोग मेट्रो का इस्तेमाल करें. साथ ही साथ उन सभी रास्तों को डाइवर्ट भी किया जाएगा, जिन रास्तों पर नगर कीर्तन यात्रा निकाला जाएगा.
इन रास्तों से जाएगी नगर कीर्तन यात्रा
नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर सुबह 10:00 बजे शीशगंज गुरुद्वारे से शुरू होगी जोकि कोडिया पुल, एसपीएमआर मार्ग, चर्च मिशन रोड, खरी बावली, लाहौरी गेट, कुतुब रोड, आजाद मार्केट, रोशन आरा होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ तक जाएगी. इस यात्रा के समय ट्रैफिक के रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा.
जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा मात्रा में लोग मेट्रो का प्रयोग करें. जिससे ट्रैफिक की व्यवस्था बनी रहे. साथ ही साथ सभी से अपील की है कि नगर कीर्तन के रास्तों को अवॉइड करें.