नई दिल्ली: 23 फरवरी यानी कि रविवार के दिन दिल्ली में होने वाली दिल्ली मैराथन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में विशेष तौर पर मैराथन के समय जनता से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दिल्ली मेट्रो का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. साथ ही साथ इस बार मैराथन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
दिल्ली मैराथन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस बार सुरक्षा के काफी कड़े और चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. देर रात तकरीबन 2:00 बजे से राजधानी दिल्ली के काफी सारे रास्तों को डायवर्ट और बंद कर दिया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मैराथन के दिन आम जनता को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गेट नंबर 13 से एंट्री दी जाएगी. वहीं वीवीआइपी एंट्री गेट नंबर 8 से होगी और प्रतिभागियों के साथ मीडिया की एंट्री गेट नंबर 5 से होगी. पार्किंग के लिए भी इस बार दिल्ली मैराथन में जगह को चिन्हित कर दिया गया है. बारापुला पार्किंग और स्कोप कंपलेक्स के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्किंग के लिए विशेष तौर पर स्थान बनाए किए गए हैं.
ये रूट होंगे डायवर्ट
जिन रास्तों को मैराथन के दौरान बंद या डायवर्ट किया जाएगा वो हैं, भीष्म पितामह मार्ग, मथुरा रोड, डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, आर्चबिशप रोड, जनपथ रोड, शाहजहां रोड, मानसिंह रोड, लोधी रोड से इंडिया हैबिटेट सेंटर जाने वाला रास्ता, सुब्रमण्यम भारती मार्ग से मथुरा रोड और हुमायूं रोड जाने वाला रास्ता, पुराना किला रोड, साथ ही पंडारा रोड से सी हेक्सागन जाने वाले रास्ते को भी बंद किया जाएगा.
मैराथन के समय जिन रास्तों से मैराथन होकर गुजरेगी उन रास्तों पर किसी प्रकार की गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं होगी. इमरजेंसी के समय सिर्फ एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियों को ही उन रास्तों से जाने दिया जाएगा.