नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि 28 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इस दौरान यातायात को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. इसलिए यात्री अपनी यात्रा को यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें.
बता दें कि 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है. इस त्यौहार के उपलक्ष्य में 28 और 29 जुलाई को मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में ताजिए के रूप में मोहर्रम का जुलूस निकालते हैं, जिसमें काफी भीड़ रहती है. इस वजह से जुलूस वाले मार्गों से यातायात को वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाता है और जुलूस के लिए कुछ रास्तों को खाली रखा जाता है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जुलूस के समय बस सेवाएं प्रभावित होंगी और कुछ जुलूसों की आवाजाही के आधार पर बस सेवाओं को बंद भी किया जा सकता है.
-
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
28/29 जुलाई, 2023 को मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था की योजना बनाई गई है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/FjfC5UGUF5
">यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 27, 2023
28/29 जुलाई, 2023 को मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था की योजना बनाई गई है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/FjfC5UGUF5यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 27, 2023
28/29 जुलाई, 2023 को मुहर्रम जुलूस के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था की योजना बनाई गई है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/FjfC5UGUF5
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी ये सलाह
जुलूसों के मार्गों और आसपास की सड़कों पर यातायात धीमा होने और भीड़ होने की संभावना है. आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त मार्गों से बचें और असुविधा से बचने के लिए जुलूस के सभी मार्गों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें और फेसबुक और ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा अपडेट का पालन करें. निर्बाध यात्रा के लिए यात्रियों को विशेष रूप से प्रभावित मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढे़ंः