ETV Bharat / state

AAP Ki MahaRally: आज इन मार्गों पर जाने से बचें, रामलीला मैदान में 'आप' की महारैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन - दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया

रामलीला मैदान में आज आम आदमी पार्टी की तरफ से महारैली का आयोजन किया गया है. इसमें आम आदमी पार्टी के तमाम नेता पहुंचेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलेंगे. इसको देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 3:24 PM IST

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित महारैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने आम लोगों को रामलीला मैदान आने वाले मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है. रविवार होने की वजह से यूं तो यातायात का दबाव अधिक नहीं रहता है, इसके बावजूद यातायात पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

यातायात पुलिस की तरफ से कहा गया है कि महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक और पहाड़गंज चौक पर महारैली में आने वाले लाइन की अधिक भीड़ हो सकती है. इसलिए लोगों को इन मार्गों अपर आने से बचना चाहिए. यातायात पुलिस ने कहा है कि सुबह 8:00 बजे से लेकर रैली समाप्त होने तक रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक, मिंटो रोड, कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक, कमला मार्केट से गुरुनानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट होते हुए आसफ अली रोड, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट आदि पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा इसलिए लोग को इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

  • Traffic Advisory

    In view of AAP's 'Maha Rally' at Ramlila Ground on June 11, 2023, diversion points will be effective and traffic restrictions/regulation/diversion may be imposed on certain roads. Kindly follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/SwBpNYrpQv

    — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Center Ordinance: महारैली के लिए रामलीला मैदान सजधज कर तैयार, CM केजरीवाल कल भरेंगे हुंकार

यातायात पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले लोगों को कुछ समय पहले अपने घर से निकलने की सलाह दी है चाहिए क्योंकि भीड़ की वजह से यात्रा में अधिक समय लग सकता है. यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि लोगों को भीड़ भाड़ वाले मार्ग से बचना चाहिए और अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करना चाहिए, जिससे आम यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. वहीं, दिल्ली पुलिस ने महारैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग बढ़ा दी है ताकि महारैली में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों की जांच की जा सके.

ये भी पढ़ेंः Opposition Party Meeting : 'हम मोदी का रथ रोकेंगे'.. विपक्षी कुनबा तैयार? 23 जून को बिहार से हुंकार

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित महारैली को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने आम लोगों को रामलीला मैदान आने वाले मार्गों की बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है. रविवार होने की वजह से यूं तो यातायात का दबाव अधिक नहीं रहता है, इसके बावजूद यातायात पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

यातायात पुलिस की तरफ से कहा गया है कि महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, कमला मार्केट से हमदर्द चौक और पहाड़गंज चौक पर महारैली में आने वाले लाइन की अधिक भीड़ हो सकती है. इसलिए लोगों को इन मार्गों अपर आने से बचना चाहिए. यातायात पुलिस ने कहा है कि सुबह 8:00 बजे से लेकर रैली समाप्त होने तक रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड से गुरुनानक चौक, मिंटो रोड, कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक, कमला मार्केट से गुरुनानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट होते हुए आसफ अली रोड, पहाड़गंज चौक, झंडेवालान, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट आदि पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा इसलिए लोग को इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

  • Traffic Advisory

    In view of AAP's 'Maha Rally' at Ramlila Ground on June 11, 2023, diversion points will be effective and traffic restrictions/regulation/diversion may be imposed on certain roads. Kindly follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/SwBpNYrpQv

    — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Center Ordinance: महारैली के लिए रामलीला मैदान सजधज कर तैयार, CM केजरीवाल कल भरेंगे हुंकार

यातायात पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले लोगों को कुछ समय पहले अपने घर से निकलने की सलाह दी है चाहिए क्योंकि भीड़ की वजह से यात्रा में अधिक समय लग सकता है. यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि लोगों को भीड़ भाड़ वाले मार्ग से बचना चाहिए और अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करना चाहिए, जिससे आम यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. वहीं, दिल्ली पुलिस ने महारैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग बढ़ा दी है ताकि महारैली में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों की जांच की जा सके.

ये भी पढ़ेंः Opposition Party Meeting : 'हम मोदी का रथ रोकेंगे'.. विपक्षी कुनबा तैयार? 23 जून को बिहार से हुंकार

Last Updated : Jun 11, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.