नई दिल्ली: अगर आप दुनिया घूमने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए एक अनोखा मौका इंतजार कर रहा है. लोग दिल्ली से लंदन जाने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अब आप सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा सकेंगे. गुरुग्राम की 'एडवेंचर्स ओवरलैंड' ट्रैवलर कंपनी ने 15 अगस्त को एक बस लॉन्च की, जिसका नाम 'बस टू लंदन' है. इस बस के जरिए आप सिर्फ 70 दिनों में दिल्ली से लंदन तक का सफर तय कर सकते हैं. ये बस 18 देशों से होते हुए लंदन पहुंचेगी. इस खबर में जानिए एडवेंचर ओवरलैंड ट्रैवलर कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल और संजय मादन ने क्या-क्या जानकारी दी.
ये 18 देश हैं मौजूद
भारत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम जैसे 18 देशों में ये बस आपको सैर कराएगी.
इस ड्रीम ड्राइव की शुरुआत दिल्ली के रहने वाले दो शख्स तुषार अग्रवाल और संजय मदान ने की है. दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों ने साल 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था. वहीं दोनों के नाम कई लिम्का बुक रिकॉर्ड और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह लोग गाड़ी से लंदन तक ड्राइव कर जाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.
20 यात्रियों को लेकर जाएगी बस
'बस टू लंदन' के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है. इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा और सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी. बस में 20 सवारी के अलावा 4 दूसरे लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक असिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गनाइजर की तरफ से एक शख्स और एक गाइड होगा. दरअसल 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि पैसेंजर्स को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
15 लाख रुपये की होगी ट्रिप
'बस टू लंदन' के इस सफर के लिए चार कैटेगरी चुनी गईं हैं. किसी के पास समय की कमी है और वो लंदन तक का सफर नहीं पूरा कर सकता, और वो दूसरे देशों को घूमना चाहता है, तो वो दूसरी कैटेगरी को चुन सकता है. हर एक कैटेगरी के लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाने पड़ेंगे. दिल्ली से लंदन तक का सफर के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर के लिए आपको ईएमआई (EMI) का ऑप्शन भी मिलेगा.
10 वीजा की होगी जरूरत
हालांकि, इस सफर में समय-समय पर गाइड बदलते रहेंगे. इस सफर के लिए एक व्यक्ति को 10 वीजों की जरूरत पड़ेगी. परेशान मत हो आपके वीजा का पूरा इंतजाम ट्रैवलर कंपनी करेगी. वहीं दिल्ली से लंदन तक की यात्रा में 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ान टिकट, एक्सट्रा फूड और ड्रिंक, एल्कोहल, तत्काल पर्यटक वीजा शुल्क, घूमने वाले स्थलों की एंट्री फीस, यात्रा बीमा और कैमरा या वीडियो कैमरा की फीस शामिल नहीं है.
2021 में शुरू होगा सफर
सफर मई 2021 को शुरू होगा. फिलहाल कोरोना को देखते हुए इस सफर का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है. भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के हालातों को देखते हुए इस सफर को शुरू किया जाएगा. आप वेबसाइट bustolondon.in पर जाकर एक फार्म भरे, जिससे कंपनी के पास आपकी जानकारी आ जाएगी. जैसे ही बुकिंग ओपन होगी, वैसे ही कंपनी की ओर से मैसेज दिया जाएगा. पहली 20 बुकिंग को ही टूर पर जाने का मौका मिल पाएगा.
तुषार और संजय खुद भी गाड़ी चलाने के शौकीन हैं. तुषार का कहना है कि वे और उनके साथी साल 2017, 2018 और 2019 में भी कार से दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं. वे हर साल इस तरह की ट्रिप को ऑर्गनाइज करते हैं.