नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है. दरअसल, रोहिणी इलाके में चोर एक इंजीनियर के घर चोरी करने घुसे थे, लेकिन जब घर में कीमती सामान नहीं मिला तो चोर वापस चले गए. जाने से पहले उसने पीड़ित के घर के दरवाजे पर 500 रुपये का नोट छोड़ दिया. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पीड़ित अपने घर में नहीं थे. जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है, लेकिन घर से एक भी सामान गायब नहीं था.
रोहिणी इलाके में रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर रामकृष्ण 19 जुलाई की शाम को गुरुग्राम में रहने वाले अपने बेटे के घर गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी गई थी. 21 जुलाई की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है. वह जब लौटकर अपने घर आए तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. वह घर के अंदर गए तो पता चला कि चोर घर के अंदर से कुछ भी नहीं ले गए हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: बुराड़ी में घरवालों की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर में घुस कर लाखों का माल उड़ाया
मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित राम कृष्ण पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर में चोर घुसे थे लेकिन कुछ भी चोरी नहीं हुआ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर उन्हें 500 रुपये का नोट भी मिला. उन्होंने बताया कि घर की अलमारी को भी न तोड़ा गया है न उससे कोई छेड़छाड़ की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राम कृष्ण ने पुलिस को बताया कि उनके घर में कोई कीमती सामान नहीं था. इसलिए चोर कुछ भी चुरा कर नहीं ले गए. हालांकि चोर उनके घर में 500 का नोट क्यों छोड़ गए, यह उन्हें समझ नहीं आया.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: ट्रांसफार्मर के तांबे की चोरी करने वाले दो चोर सहित एक रिसीवर गिरफ्तार