नई दिल्ली: राजधानी में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अब अधिक ठंड का एहसास होने लगा है. कई इलाकों में तो लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार गुरुवार को आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहने के साथ सुबह हल्का कोहरा देखा जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में गुरुवार सुबह औसत तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापामन 23 डिग्री रहने की संभावना है, जो औसत से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जो न्यूनतम तापामन से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहेगा और हवा आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 18 दिसंबर तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़कों पर 500 और बसें चलेंगी, गुरुवार को LG और CM दिखाएंगे हरी झंडी
इससे पहले बुधवार को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई थी. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रही और आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी पर और बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. उधर बारिश के आसार न होने के कारण प्रदूषण से भी कोई राहत मिलने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद