नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक इन दिनों लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. रविवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वही न्यूनतम दृश्यता भी 200 मीटर के करीब दर्ज की गई.
मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का मानना है कि रविवार और सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के तापमान में हल्की वृद्धि होगी. लेकिन इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को और कम करेंगी. 28 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है और तापमान के 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी उम्मीद मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जताई है.
प्रदूषण बढ़ा रहा चिंता
एक तरफ राजधानी दिल्ली में जहां ठंड लोगों की ठिठुरन बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल है. रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है क्योंकि इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
- अलीपुर. 387
- डीटीयू 411
- आरके पुरम 412
- नेहरू नगर 420
- पटपड़गंज 410
- सोनिया विहार 404
- जहांगीरपुरी 433
- रोहिणी 414
- बवाना. 420
- ओखला 416
- मुंडका 433
- आनंद विहार 407
ये भी पढ़े:-दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, AQI 300 के पार