ETV Bharat / state

ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हुई दिल्ली, 5.7 दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान - दिल्ली में प्रदूषण

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हो रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.7 दर्ज किया गया. साथ ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया.

Delhi suffering from double attack of cold and pollution
ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हुई दिल्ली
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:32 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक इन दिनों लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. रविवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वही न्यूनतम दृश्यता भी 200 मीटर के करीब दर्ज की गई.

ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हुई दिल्ली
28 दिसंबर से होगी शीत लहर

मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का मानना है कि रविवार और सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के तापमान में हल्की वृद्धि होगी. लेकिन इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को और कम करेंगी. 28 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है और तापमान के 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी उम्मीद मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जताई है.

pollution minimum temperature
दिल्ली का मौसम

प्रदूषण बढ़ा रहा चिंता

एक तरफ राजधानी दिल्ली में जहां ठंड लोगों की ठिठुरन बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल है. रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है क्योंकि इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • अलीपुर. 387
  • डीटीयू 411
  • आरके पुरम 412
  • नेहरू नगर 420
  • पटपड़गंज 410
  • सोनिया विहार 404
  • जहांगीरपुरी 433
  • रोहिणी 414
  • बवाना. 420
  • ओखला 416
  • मुंडका 433
  • आनंद विहार 407

ये भी पढ़े:-दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, AQI 300 के पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक इन दिनों लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है. रविवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वही न्यूनतम दृश्यता भी 200 मीटर के करीब दर्ज की गई.

ठंड और प्रदूषण के डबल अटैक से बेहाल हुई दिल्ली
28 दिसंबर से होगी शीत लहर

मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का मानना है कि रविवार और सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के तापमान में हल्की वृद्धि होगी. लेकिन इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को और कम करेंगी. 28 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है और तापमान के 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी उम्मीद मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जताई है.

pollution minimum temperature
दिल्ली का मौसम

प्रदूषण बढ़ा रहा चिंता

एक तरफ राजधानी दिल्ली में जहां ठंड लोगों की ठिठुरन बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल है. रविवार की सुबह राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है क्योंकि इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • अलीपुर. 387
  • डीटीयू 411
  • आरके पुरम 412
  • नेहरू नगर 420
  • पटपड़गंज 410
  • सोनिया विहार 404
  • जहांगीरपुरी 433
  • रोहिणी 414
  • बवाना. 420
  • ओखला 416
  • मुंडका 433
  • आनंद विहार 407

ये भी पढ़े:-दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, AQI 300 के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.