नई दिल्ली : दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संगठन को मजबूत करने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में बैठक हुई. उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के दोनो जिलों की एक बैठक हुई जिसमें दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी जिलों, ब्लाक व विधानसभाओं में बैठकें आयोजित की जाएंगी. बैठक में क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, जिला व ब्लाक के पदाधिकारियों, पूर्व निगम पार्षद, सहित अग्रिम संगठनां व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय लोग भी शामिल होंगे.
बड़ी संख्या में मौजूद रहे नेता: बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य देवेन्द्र यादव, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ और डॉ. उदित राज, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के चेयरमैन राजेश लिलौठिया, पूर्व विधायक जय किशन, सुरेन्द्र कुमार, जसवंत राणा, चरण सिंह कंडेरा, जिला अध्यक्ष विशाल मान, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, अमित मलिक, डॉ. नरेश कुमार सहित दोनो जिलों के ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व निगम पार्षद एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. लवली ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जिले व ब्लाक में बैठक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी और आप दिल्ली की जनता से खोखले वादे कर उन्हें गुमराह कर रही हैः अरविंदर सिंह लवली
संगठन के लिए 24 घंटे मौजूद: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं. प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मेरे दरवाजे खुले है और उनका प्रदेश कार्यालय में स्वागत है. मैं प्रतिदिन 2 बजे से प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध हूं. उन्होंने कहा कि जिलों व ब्लाकों की बैठकों में अधिक से अधिक लोगों को बुलाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है, हमें सिर्फ एक कोशिश करनी है, सब मिलकर काम करेंगे तो कांग्रेस एक फिर वापसी करेगी. बैठक में वर्किंग कमेटी के सदस्य देवेन्द्र यादव, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ और डा उदित राज, राजेश लिलौठिया, जय किशन सहित पूर्व विधायकों ने भी अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले नेताओं की घर वापसी शुरू, 22 नेताओं ने AAP का झाड़ू छोड़कर पकड़ा 'हाथ'