नई दिल्ली: 4 साल बाद जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय संस्थापक मनजीत सिंह जीके अपने पुराने घर यानी शिरोमणि अकाली दल (बादल) में शामिल हुए. इसके लिए बाकायदा सोमवार को मनजीत सिंह जीके के घर पर मीटिंग हुई. इसमें शिरोमणि या दल बादल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल शामिल हुए. जीके की यह घर वापसी सिख राजनीति की पंजाब और दिल्ली में दिशा तय करेगी.
मनजीत सिंह जीके का एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल बादल पार्टी में शामिल होना सिख राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है. इससे पहले कभी धुर विरोधी रहे शिरोमणि अकाली दल बादल और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने एक साथ आकर सिख राजनीति की नई शुरुआत की. और कहीं ना कहीं तभी यह संकेत सामने आने लगे थे कि आने वाले वक्त में मनजीत सिंह जीके भी शिरोमणि अकाली दल बादल में शामिल होंगे.
यह सारी कवायद दिल्ली में पार्टी को मजबूती देने के लिए की जा रही है. साथ ही आने वाले समय में इस गठबंधन का असर कहीं ना कहीं दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी दिखना तय है. दरअसल मनजीत सिंह जी के जब दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान थे तो उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. अब लगभग 4 साल के बाद एक बार फिर से उनकी घर वापसी हो रही है.