नई दिल्ली : फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में फरार चल रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सलमान उर्फ चांद बाबू के रूप में की गई है. वह नार्थ गोंडा का रहने वाला है. दिल्ली दंगों को लेकर दर्ज किए गए 5 आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. बीते 1 साल से पुलिस से बचने के लिए वह बुलंद शहर के अलग-अलग इलाकों में छिप कर रह रहा था.
DCP राजेश देव के अनुसार, दिल्ली दंगों के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दंगे के कई मामलों में शामिल नॉर्थ घोंडा निवासी मोहम्मद सलमान को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. फिलहाल वह पुलिस से बचने के लिए बुलंदशहर में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसीपी मनोज दीक्षित की देखरेख में इंस्पेक्टर जयप्रकाश की टीम ने उसे पकड़ने के लिए बुलंदशहर में छापेमारी की. 29 वर्षीय सलमान उर्फ चांद बाबू बुलंदशहर स्थित सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें:MAX का कारनामा सुन दंग रह जाएंगे आप, कौन दे पाएगा इतना बिल...
इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में साकेत मैक्स हॉस्पिटल की मनमानी, कौन दे पाएगा इतना बिल...
पूछताछ में आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि वह CAA और NRC बिल को लेकर नाराज था. उसे लगता था कि यह कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ है और उन्हें भारत से बाहर भेज दिया जाएगा. इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन चल रहे थे. 24 फरवरी को घोंडा पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठे हुए थे और उन्होंने प्रदर्शन किया था. इसी दौरान उन्होंने आसपास तोड़फोड़ की और दूसरे समाज के लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कई दुकान और घरों में भी आग लगा दी थी. वहीं कई उपद्रवियों ने इस दौरान घरों पर भी गोली चलाई थी.
यह भी पढ़ें:- Rohini Court shootout: कुख्यात गैंगस्टर की हत्या के बाद बढ़ाई गई रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें:- गर्भवती मां और बैटे की चाकू घोंप कर हत्या, किर्गिस्तान की रहने वाली थी महिला
इन मामलों की छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के बयान दर्ज किए तो सलमान का नाम सामने आया था. उसके खिलाफ जाफराबाद थाने में 5 मामले दंगे को लेकर दर्ज थे. इन मामलों में बीते डेढ़ साल से उसकी तलाश चल रही थी. उसकी गिरफ्तारी से पांच वारदातों को सुलझा लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जाफराबाद पुलिस को दे दी गई है और जल्द ही उसकी कस्टडी भी उन्हें सौंप दी जाएगी.