नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी ने 76 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे मार्च के महीने में गर्मी का 76 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले मार्च के महीने में दिल्ली में 1945 में 40 के पार पारा गया था. 1945 में 31 मार्च को 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक कल से तापमान गिरना शुरू होगा, जो परसों के बाद 36 डिग्री तक रहेगा. कल से दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.
रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा. स्काईमेट के अनुसार 2011 से अब तक की यह सबसे गर्म होली थी. 2011 पर होली 19 मार्च को पड़ी थी और इस दिन तापमान 35.4 डिग्री रहा था. वहीं 12 मार्च 2017 को सबसे ठंडी होली रही थी जब तापमान महज 23.6 डिग्री दर्ज किया गया था.