नई दिल्ली: 18 फरवरी की रात चांदनी चौक में हनुमान मंदिर का ढांचा खड़ा कर दिया गया था. रातों रात यहां स्थापित इस मंदिर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. यहां मंदिर स्थापित होने के बाद तमाम दलों के नेता भी पूजा के लिए पहुंचे और सबने यहां फिर से मंदिर स्थापित होने का स्वागत किया. लेकिन अब इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज हो गई है.
ये भी पढ़ें- हनुमान मंदिर: बीजेपी प्रवक्ता ने मंदिर की स्वीकृति के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र
'आवश्यक कार्रवाई की मांग'
दिल्ली पुलिस ने अब इस शिकायत के आधार पर इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है. PWD की इस शिकायत में यह भी लिखा गया है कि हनुमान मंदिर का यह ढांचा प्रोजेक्ट में बाधा उत्पन्न कर रहा है. जिसे बिना अनुमति के लगाया गया है. इस आधार पर पीडब्ल्यूडी ने अब इस मामले में दिल्ली पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.