ETV Bharat / state

बारिश ने कम किया प्रदूषण स्तर, घटकर 105 हुआ AQI - दिल्ली प्रदूषण today

दिल्ली में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. जिससेप्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 दर्ज किया गया, जो आम दिनों के मुकाबले काफी कम है.

delhi-pollution-level-decreases-in-ncr
बारिश ने कम किया प्रदूषण स्तर
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 11:11 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है और लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 दर्ज किया गया, जो आम दिनों के मुकाबले काफी कम है.


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली NCR में मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिससे प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बारिश के कारण सड़क से उड़ने वाली धूल की मात्रा में भी कमी आई है. जिससे दिल्ली शहर के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी क्योंकि राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह सक्रिय है.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति:

स्थान AQI
अलीपुर77
आनंद विहार 115
अशोक विहार112
आया नगर 103
बवाना 118
चांदनी चौक113
DTU120
द्वारका 118
दिलशाद गार्डन 88
एयरपोर्ट 76
जहांगीरपुरी 77
लोधी रोड 97
मंदिर मार्ग 77
नजफगढ़ 74
नेहरू नगर 71
नरेला114

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है और लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 दर्ज किया गया, जो आम दिनों के मुकाबले काफी कम है.


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों दिल्ली NCR में मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिससे प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बारिश के कारण सड़क से उड़ने वाली धूल की मात्रा में भी कमी आई है. जिससे दिल्ली शहर के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी क्योंकि राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह सक्रिय है.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति:

स्थान AQI
अलीपुर77
आनंद विहार 115
अशोक विहार112
आया नगर 103
बवाना 118
चांदनी चौक113
DTU120
द्वारका 118
दिलशाद गार्डन 88
एयरपोर्ट 76
जहांगीरपुरी 77
लोधी रोड 97
मंदिर मार्ग 77
नजफगढ़ 74
नेहरू नगर 71
नरेला114
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.