नई दिल्ली: दंगों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस अपने जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवा रही है. यह प्रशिक्षण मेरठ स्थित लोक व्यवस्था अकादमी में दिया जा रहा है. इसके लिए 75 पुलिसकर्मियों का पहला बैच भेजा गया है. पुलिस का मानना है कि इस तरह के प्रशिक्षण से दंगे की स्थिति में पुलिसकर्मी बेहतर ढंग से हालात को संभाल सकेंगे. यह ट्रेनिंग 22 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी.
तैयार की जा रही दंगा नियंत्रण पुलिस
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव द्वारा दंगा नियंत्रण पुलिस तैयार करने की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए दिल्ली आर्म्ड पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके पहले बैच में 75 पुलिसकर्मियों को 22 मार्च से 6 अप्रैल तक लोक व्यवस्था अकादमी मेरठ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पढ़ें- AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट में विधायक सोमनाथ भारती को दो साल की जेल
दंगे से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग
यह प्रशिक्षण दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहला प्रशिक्षण है. इस दौरान दिल्ली आर्म्ड पुलिस के जवानों को भीड़ नियंत्रण/लोक व्यवस्था प्रबंधन के सभी तकनीकी पहलुओं के साथ ही आधुनिक हथियारों एवं विशेष तकनीकों में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कोर्स के दौरान इन जवानों को भीड़ नियंत्रण, मनोविज्ञान, पुलिस पब्लिक व्यवहार, सांप्रदायिक प्रभाव, विभिन्न केस स्टडी, फायर फाइटिंग तकनीक, नए विशेष उपकरणों से परिचय, दंगा विरोधी ड्रिल, मानवाधिकार आदि विषयों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
दंगो से निपटने में होंगे सक्षम
दिल्ली आर्म्ड पुलिस के विशेष आयुक्त रॉबिन हिबू के प्रयास से यह प्रशिक्षण आरंभ हुआ है. इसके अलावा आर्म्ड पुलिस के अधिकारियों ने स्वस्थ एवं उपयुक्त कर्मियों का चयन किया. चयन किए गए पुलिसकर्मियों को अनुशासित रहते हुए अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया. इस प्रशिक्षण से दिल्ली पुलिस दंगे एवं उपद्रव जैसी गंभीर एवं संवेदनशील स्थिति से निपटने में सक्षम होगी.