नई दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में पिछले माह 24 जून को कारोबारियों से हुई लूट के मामले को एक माह हो गया है. इस एक माह के दौरान दिल्ली पुलिस ने इस तरह की वारदातों से बचने के लिए कई कदम उठाए हैं. नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस ने इलाके में लूट और झपटमारी जैसी वारदातों से बचने के लिए इलाके में पेट्रोलिंग तो बढ़ाई ही है, नए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं. साथ ही पुलिस ने ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा की संख्या भी बढ़ाई है ताकि वारदात के बाद यदि आरोपी गाड़ी से भागता है तो उस गाड़ी की पहचान आसानी से हो सके.
120 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गएः सिक्योरिटी रिव्यू के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि कूचा घासी राम, चांदनी चौक, लाहौरी गेट आदि इलाके में लगे कैमरों में से 246 सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. इनकी मरम्मत करवाई गई है. इसके अलावा 120 नए सीसीटीवी कैमरे भी इस इलाके में लगवाए गए हैं. कूचा घासी राम और चांदनी चौक इलाके में 14 एनपीआर कैमरा लगवाए गए हैं, इनमें से दो कैमरे सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां के दो कट पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. ये वही दो कट हैं, जिनसे कूचा महाजनी से निकलने के बाद लोग कैब या रिक्शा पकड़ने के लिए रोड पार करते हैं.
एमडब्ल्यूए के साथ 22 से अधिक मीटिंगः दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, नॉर्थ दिल्ली जिला पुलिस इलाके में लूट और झपटमारी की वारदातों से बचने के लिए कूचा महाजनी, चांदनी चौक और लाहौरी गेट इलाके में स्थित मार्केट के मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ अब तक 22 से अधिक मीटिंग कर चुकी है. इस दौरान कारोबारियों को बताया गया है कि इस तरह से वह ऐसी वारदातों से बच सकते हैं. साथ ही उन्हें बताया गया है कि अपनी-अपनी मार्केट के सीसीटीवी कैमरा का भी वे लोग ध्यान रखें और या सुनिश्चित करें कि उनके खराब होते ही पुलिस को इसकी सूचना दी जाए.
5 साल में दर्ज हुए 26 मामलेः प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के बाद पुलिस ने 2018 से लेकर 2022 के बीच लूट के मामलों का विश्लेषण किया तो पता चला कि इन 5 सालों के दौरान लूट के 26 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. विश्लेषण से यह भी पता चला है कि इनमें से 22 अपराधी ऐसे हैं, जो बार-बार वारदात करते हैं. इसलिए पुलिस ने पकड़ी निगाह रखती है और इलाके में कोई वारदात होती है तो इनसे भी पूछताछ की जाती है.
ये भी पढ़ेंः