ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली के श्मशान घाटों पर भी होगी पुलिस की तैनाती, आने-जाने वालों पर कड़ी नजर - police at cremation in delhi

दिल्ली के श्मशान घाटों पर अब दिल्ली पुलिस की तैनाती की जाएगी. दरअसल, इसके तहत पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि किसी शव के साथ नियत संख्या से ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं.

delhi police tight security at cremation grounds in delhi due to lockdown
दिल्ली के श्मशान घाटों पर भी होगी पुलिस की तैनाती
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिल्ली में बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी लापरवाहियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब दिल्ली के श्मशान घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि किसी शव के साथ नियत संख्या से ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं.

दिल्ली के श्मशान घाटों पर भी होगी पुलिस की तैनाती
दिल्ली पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में पुलिस को इससे संबंधित शिकायतें मिली हैं. कई मामलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार में वह एहतियात नहीं बरती गई जो बरती जानी चाहिए थी. वहीं कुछ मामले ऐसे भी आए हैं, जहां अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की संख्या ही पता नहीं चल पाई थी.

बताया गया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने श्मशान घाटों पर कड़ी नजर रखने की योजना बनाई है. यहां न सिर्फ आने-जाने वाले लोगों की संख्या देखी जाएगी बल्कि यह रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा कि घाट में कौन-कौन व्यक्ति आया है. इससे ट्रैकिंग आसान हो जाएगी.

बता दें कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में दिल्ली पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. अलग-अलग इलाकों में जहां लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है, तो लॉकडाउन का पालन भी कराया जा रहा है. रोजाना ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. श्मशान घाटों की निगरानी इसी दिशा में एक कदम है.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिल्ली में बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी लापरवाहियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब दिल्ली के श्मशान घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि किसी शव के साथ नियत संख्या से ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं.

दिल्ली के श्मशान घाटों पर भी होगी पुलिस की तैनाती
दिल्ली पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कई इलाकों में पुलिस को इससे संबंधित शिकायतें मिली हैं. कई मामलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार में वह एहतियात नहीं बरती गई जो बरती जानी चाहिए थी. वहीं कुछ मामले ऐसे भी आए हैं, जहां अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की संख्या ही पता नहीं चल पाई थी.

बताया गया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने श्मशान घाटों पर कड़ी नजर रखने की योजना बनाई है. यहां न सिर्फ आने-जाने वाले लोगों की संख्या देखी जाएगी बल्कि यह रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा कि घाट में कौन-कौन व्यक्ति आया है. इससे ट्रैकिंग आसान हो जाएगी.

बता दें कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में दिल्ली पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. अलग-अलग इलाकों में जहां लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है, तो लॉकडाउन का पालन भी कराया जा रहा है. रोजाना ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. श्मशान घाटों की निगरानी इसी दिशा में एक कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.