नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दिल्ली में बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी लापरवाहियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब दिल्ली के श्मशान घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि किसी शव के साथ नियत संख्या से ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं.
बताया गया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने श्मशान घाटों पर कड़ी नजर रखने की योजना बनाई है. यहां न सिर्फ आने-जाने वाले लोगों की संख्या देखी जाएगी बल्कि यह रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा कि घाट में कौन-कौन व्यक्ति आया है. इससे ट्रैकिंग आसान हो जाएगी.
बता दें कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में दिल्ली पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. अलग-अलग इलाकों में जहां लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है, तो लॉकडाउन का पालन भी कराया जा रहा है. रोजाना ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. श्मशान घाटों की निगरानी इसी दिशा में एक कदम है.