नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पहले आधुनिक पुलिस बूथ की शुरुआत की है. विशेष आयुक्त सतीश गोलचा एवं रॉबिन हिब्बू ने इंडिया गेट पर बनाये गए पहले आधुनिक पुलिस बूथ का शनिवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह इस तरह का देश का पहला पुलिस बूथ बनाया गया है. यहां पर जहां जनता को मदद मिलेगी तो वहीं पुलिसकर्मी भी अच्छे से ड्यूटी कर सकेंगे.
तमाम सुविधाओं का रखा गया है ख्याल
यह आधुनिक पुलिस बूथ इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर बनाया गया है. इस बूथ के बाहरी हिस्से में एलईडी लगाया गया है, जिस पर दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने के संदेश चलाती रहेगी. यहां पर मौजूद पुलिसकर्मी अनाउंसमेंट कर भी लोगों को जानकारी दे सकेंगे. यह बूथ इस तरह से बनाया गया है कि इसमें न तो गर्मी का एहसास होगा और ना ही सर्दी की समस्या. वहां मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मियों की सुविधा का ध्यान भी इस बूथ में रखा गया है.
जल्द बनाये जाएंगे और नए बूथ
इस मौके पर विशेष आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा कि यह पहला आधुनिक बूथ बनाया गया है. इस तरह के कई अन्य बूथ जल्द ही बनाये जाएंगे. इसे बनाने का मकसद लोगों को सुविधा पहुंचाना है. किसी प्रकार की परेशानी होने पर लोग इस पुलिस बूथ में मौजूद पुलिसकर्मी से संपर्क कर मदद ले सकेंगे. इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी बेहतर माहौल में अच्छे से काम कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह बूथ आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जल्द ही इस तरह के और बूथ बनाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है.