नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं राजधानी में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से सामने आया है. लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. फिलहाल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी स्पेशल सेल के दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की चपेट में लगातार अब दिल्ली पुलिस के जवान आ रहे हैं. अब तक जहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है तो वहीं 55 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक इससे संक्रमित हो चुके हैं. स्पेशल सेल में तैनात दो पुलिसकर्मी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन किया गया था. अब स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दो दिन पहले अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
संक्रमण चेन को लेकर जांच जारी
स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर को कोरोना संक्रमण किस जगह से हुआ इस बारे में फिलहाल छानबीन की जा रही है. उनसे यह पूछा जा रहा है कि वह बीते 14 दिनों में किन-किन लोगों से मिले हैं. इसके साथ ही उन लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनसे वह पिछले 2 हफ्तों में मिले हैं. ऐसे सभी लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा. इसके साथ ही उनके परिवार की भी जांच करवाई जाएगी.