नई दिल्ली: स्पेशल सेल के एक हवलदार के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वहां तैनात 70 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन में जाने के निर्देश दिए गए हैं. ये आदेश स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा की तरफ से दिया गया है. उन्हें अगले 15 दिन तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है.
कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक हवलदार लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में तैनात है. बीते 9 अप्रैल को गले में दर्द के साथ उसे बुखार की शिकायत हुई थी. बीते 10 अप्रैल को वो आखिरी बार स्पेशल सेल के दफ्तर गया था. इसके बाद से वो अपने घर पर ही आराम कर रहा था. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उसने बीते 15 अप्रैल को अपनी जांच करवाई थी. बीते सोमवार को इस जांच की रिपोर्ट आई है. जिसमें बताया गया है कि वो कोरोना से संक्रमित है.
उसके संपर्क में आये पुलिसकर्मी क्वारंटीन
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद डीसीपी प्रमोद कुशवाहा की तरफ से उन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की गई, जो उस हवलदार के संपर्क में आये थे. उन्हें पता चला कि स्पेशल सेल के 70 पुलिसकर्मी 10 अप्रैल से पहले हवलदार के संपर्क में आये थे. इसके बाद डीसीपी की तरफ से इन सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वो 15 दिन के क्वारंटीन में रहें.