ETV Bharat / state

Wrestler protest: महिला पहलवानों की याचिका पर कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब - राउज एवेन्‍यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों के मामले में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज़ कर चुकी है.

delhi news
दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 12, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज़ कर चुकी है. पुलिस अलग-अलग जगह से (फोटो-वीडियो) इकट्ठा कर रही है. महिला पहलवानों ने कोर्ट से दिल्ली पुलिस को पीड़ित महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी.

इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल कर 10 मई को स्टेटस रिपोर्ट भेजने की मांग की थी. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 12 मई के लिए सूचीबद्ध की थी. महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर दोबारा धरना शुरू किया था.

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण का मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: एसआईटी के सामने पेश हुए बृजभूषण, कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद

महिला पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग पहलवान का यौन शोषण किया था. जिसके तहत पोक्सो का मामला दर्ज किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिला पहलवानों को धरने पर पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. इसके बाद से महिला पहलवान लगातार भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर अड़ी हुई हैं. उन्हें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के नेता पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारती किसान यूनियन के नेता भी पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे हैं.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज़ कर चुकी है. पुलिस अलग-अलग जगह से (फोटो-वीडियो) इकट्ठा कर रही है. महिला पहलवानों ने कोर्ट से दिल्ली पुलिस को पीड़ित महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी.

इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल कर 10 मई को स्टेटस रिपोर्ट भेजने की मांग की थी. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 12 मई के लिए सूचीबद्ध की थी. महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर दोबारा धरना शुरू किया था.

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण का मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: एसआईटी के सामने पेश हुए बृजभूषण, कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद

महिला पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण शरण सिंह ने एक नाबालिग पहलवान का यौन शोषण किया था. जिसके तहत पोक्सो का मामला दर्ज किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिला पहलवानों को धरने पर पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. इसके बाद से महिला पहलवान लगातार भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर अड़ी हुई हैं. उन्हें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के नेता पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और भारती किसान यूनियन के नेता भी पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.