नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पढ़ाई के डर से घर से भागे 19 वर्षीय छात्र को कश्मीरी गेट अंतर राज्य बस अड्डे से बरामद किया है. युवक का नाम राहुल है, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ इलाके का रहने वाला है और वह पॉलिटेक्निक का छात्र है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 30 मार्च की सुबह पीसीआर कॉल मिली कि सोनीपत इलाके से गायब एक युवक की लोकेशन आईएसबीटी कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास दर्ज की गई है. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला जानकर पड़ताल शुरू की. कश्मीरी गेट चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह , एसआई बाल हुसैन और पुलिस ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास युवक की तलाश शुरू कर दी. साथ ही बीवीजी कंपनी के आईएसबीटी पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों की मदद से युवक की तलाश की गई.
काफी देर तक तलाश करने के बाद पुलिस ने आईएसबीटी प्लेटफार्म से ही एक युवक को बरामद कर लिया, जिसका नाम राहुल है, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस को राहुल ने बताया कि वह पढ़ाई के डर से घर छोड़कर भागा है. फिलहाल पुलिस ने किडनैपिंग का मामला जानकर घर से भागे पॉलिटेक्निक के छात्र राहुल को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है .
ये भी पढ़ें: घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुई नाबालिग दस्तयाब, जानें मामला