नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस पिछले कुछ समय में हुई वारदातों को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं. इससे निपटने के लिए अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में दीनपुर चौक पर रात के समय पुलिस ने सभी वाहनों पर नजर रखी.
बता दें कि अनलॉक के बाद बदमाशों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. साथ ही तेजी के साथ चोरी, लूटपाट और छीना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बहुत जरूरी है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें.
इसी के मद्देनजर पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग करती है. संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली जाती है. क्योंकि रात के समय ही ज्यादातर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है.