नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने पीसीआर के जरिए इंसानियत की मिसाल पेश की है. परिवार से बिछुड़ गई दो बच्चियां पीसीआर को परेशान हालत में उत्तम नगर इलाके में मिली. रात के समय परेशान दोनों बच्चियां परिवार के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थीं.
ऐसे में पीसीआर में तैनात जवानों ने आसपास में बच्चों के परिवार को तलाशा. कुछ देर में पुलिस टीम उसके परिवार तक पहुंच गई. परिवार से मिलकर परेशान बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एसआई ईश्वर सिंह और सिपाही लोकेश को एक कॉल मिली. इसमें बताया गया कि दो लड़कियां उत्तम नगर स्थित आर्य समाज रोड के पास मौजूद हैं. दोनों बच्ची परेशान लग रही हैं और अपने परिवार से बिछड़ी हुई लग रही हैं.
कॉल मिलते ही पीसीआर की टीम फौरन मौके पर पहुंची . जहां 5 और 7 साल की दो लड़कियां उन्हें मिली. वह अपने घर एवं परिवार के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दे पा रहे थीं.
पीसीआर में तैनात पुलिस ने सबसे पहले बच्चों की काउंसलिंग की और उनके परिवार को आसपास तलाशना शुरू किया. पुलिस ने अनाउंसमेंट करते हुए बच्चियों के परिवार को तलाशा.
कुछ देर बाद जब वह नन्हें पार्क इलाके में पहुंचे तो लड़कियों का भाई उनके पास आया. उसने बताया कि दोनों बच्चियां उसकी बहन हैं. इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से दोनों बच्चियों को उनके परिवार को सौंप दिया गया.