ETV Bharat / state

Traffic Advisory: धनतेरस और दिवाली पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, देखें लिस्ट - पब्लिक ट्रांसपोर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा है कि असुविधा से बचने, समय, ईंधन बचाने और प्रदूषण कम करने के लिए आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. वहीं, 12 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेन रात 10 बजे तक चलेगी. Delhi Police issues traffic advisory, Diwali 2023, Dhanteras 2023

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: धनतेरस और दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने बाजारों में भारी-भीड़ होने और ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा कि, 'धनतेरस और दिवाली के त्योहार के संबंध में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की इस सलाह के मुताबिक 10 और 12 नवंबर को चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश जैसे बड़े बाजारों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है.'

साथ ही यह भी कहा गया है कि धनतेरस और दिवाली 10 और 12 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में शहर की सड़कें और शॉपिंग मॉल्स के पास भारी भीड़ होगी. एडवाइजरी में भीड़-भाड़वाले बाजारों की सूची के साथ ही इन बाजारों के पास वाले मेट्रो स्टेशनों की भी लिस्ट दी गई है. पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इन बाजारों में रहेगी भीड़-भाड़

  • चांदनी चौक
  • खारी बावली
  • कनॉट प्लेस
  • करोल बाग
  • सरोजिनी नगर
  • सदर बाजार
  • सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर
  • युसूफ सराय मार्केट/ग्रीन पार्क
  • नेहरू प्लेस
  • साकेत-जे ब्लॉक और अनुपम सिनेमा मार्केट
  • ग्रेटर कैलाश
  • तिलक नगर
  • द्वारका सेक्टर-6 और सेक्टर 10
  • गांधी नगर
  • राजौरी गार्डन
    • On account of the Diwali festival, the last Metro train service on 12th November 2023 (Sunday) will start at 10:00 PM from terminal stations of all Lines including Airport Express Line.

      — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Delhi To Bihar Special Trains: रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही भीड़, आरपीएफ चटका रही लाठियां

गौरतलब है कि, ट्रैफिक रश धनतेरस से दिवाली तक खत्म होने वाली नहीं है. अगले हफ्ते भाई दूज और छठ पूजा के दौरान भी सड़कों पर भीड़-भाड़ होगी. साथ ही, प्रगति मैदान में 14 नवंबर से इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा. यही कारण है कि ट्रेड फेयर के दौरान भी ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा. दिल्ली की सड़कों पर आवाजाही अगले दो या तीन हफ्तों तक बहुत प्रभावित होगी. वहीं, दिल्ली मेट्रो द्वारा दिवाली की रात मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. 12 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Diwali 2023: आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से UP और उत्तराखंड के लिए आज से शुरू हुआ 200 अतिरिक्त बसों का संचालन

नई दिल्ली: धनतेरस और दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने बाजारों में भारी-भीड़ होने और ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा कि, 'धनतेरस और दिवाली के त्योहार के संबंध में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की इस सलाह के मुताबिक 10 और 12 नवंबर को चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश जैसे बड़े बाजारों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है.'

साथ ही यह भी कहा गया है कि धनतेरस और दिवाली 10 और 12 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में शहर की सड़कें और शॉपिंग मॉल्स के पास भारी भीड़ होगी. एडवाइजरी में भीड़-भाड़वाले बाजारों की सूची के साथ ही इन बाजारों के पास वाले मेट्रो स्टेशनों की भी लिस्ट दी गई है. पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इन बाजारों में रहेगी भीड़-भाड़

  • चांदनी चौक
  • खारी बावली
  • कनॉट प्लेस
  • करोल बाग
  • सरोजिनी नगर
  • सदर बाजार
  • सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर
  • युसूफ सराय मार्केट/ग्रीन पार्क
  • नेहरू प्लेस
  • साकेत-जे ब्लॉक और अनुपम सिनेमा मार्केट
  • ग्रेटर कैलाश
  • तिलक नगर
  • द्वारका सेक्टर-6 और सेक्टर 10
  • गांधी नगर
  • राजौरी गार्डन
    • On account of the Diwali festival, the last Metro train service on 12th November 2023 (Sunday) will start at 10:00 PM from terminal stations of all Lines including Airport Express Line.

      — Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Delhi To Bihar Special Trains: रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रही भीड़, आरपीएफ चटका रही लाठियां

गौरतलब है कि, ट्रैफिक रश धनतेरस से दिवाली तक खत्म होने वाली नहीं है. अगले हफ्ते भाई दूज और छठ पूजा के दौरान भी सड़कों पर भीड़-भाड़ होगी. साथ ही, प्रगति मैदान में 14 नवंबर से इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा. यही कारण है कि ट्रेड फेयर के दौरान भी ट्रैफिक पर प्रभाव पड़ेगा. दिल्ली की सड़कों पर आवाजाही अगले दो या तीन हफ्तों तक बहुत प्रभावित होगी. वहीं, दिल्ली मेट्रो द्वारा दिवाली की रात मेट्रो की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. 12 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Diwali 2023: आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से UP और उत्तराखंड के लिए आज से शुरू हुआ 200 अतिरिक्त बसों का संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.