नई दिल्ली: जामिया के छात्रों के द्वारा आज संसद मार्च सीएए और एनआरसी के खिलाफ किया जा रहा है. इसे पुलिस ने पिकेट लगाकर होली फैमिली अस्पताल से पहले ही रोक दिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र संसद मार्च में शामिल हैं, जिनको होली फैमिली अस्पताल के पहले ही पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनको आगे बढ़ने नहीं दे रही.
छात्र कर रहे नारेबाजी
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र संसद मार्च करने के लिए निकले हैं, लेकिन उनको पुलिस ने रोक दिया है. छात्रों को पुलिस ने होली फैमिली अस्पताल से पहले रोका है. वहीं पर बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा उनको समझाया जा रहा है कि वो शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करें.
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें जामिया के छात्रों के द्वारा लगातार करीब 2 महीने से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.