ETV Bharat / state

मरीज के परिजनों से ओवर चार्जिंग पर पुलिस सख्त, हेल्पलाइन पर लगातार आ रही शिकायतें - दिल्ली में दवाइंयों की कालाबाजारी

दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसी बीच कोरोना की दवा से लेकर मृतक के अंतिम संस्कार में कई गुना रकम वसूली जा रही है. ऐसे लोगों की शिकायत के लिए दिल्ली पुलिस के जरिए शुरू की गई हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में पुलिस को कॉल मिल रही है.

delhi police getting many calls regarding overcharging from patients family
ओवर चार्जिंग
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के इस समय में एक तरफ मरीजों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मदद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. मरीज की दवा से लेकर मृतक के अंतिम संस्कार में कई गुना रकम वसूली जा रही है. ऐसे लोगों की शिकायत के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में पुलिस को कॉल मिल रही है. इन पर पुलिस द्वारा लगातार एक्शन लिया जा रहा है.

मरीजों के परिवार से ओवरचार्जिंग के बारे में पुलिस को आ रहे कई फोन
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि मरीज के परिजनों से इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक में ओवर चार्जिंग की जा रही है. एम्बुलेंस चालक दो से तीन किलोमीटर जाने के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं. ऑक्सीजन के सिलेंडर एवं दवा भी कई गुना ऊंची कीमत पर बेची जा रही है.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऐसे कई गैंग को बीते दिनों पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने ऐसी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के आदेश दिए थे. उनके आदेश पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 011-23469900 जारी किया गया. इस नंबर पर एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा एवं अंतिम संस्कार के लिए ज्यादा रकम मांगने वालों की शिकायत की जा सकती है.



ये भी पढ़ें:-हद हो गई : 10 किमी दूर श्मशान घाट तक जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने मांगे 25 हजार रुपये


बड़ी संख्या में लोग कॉल कर दे रहे शिकायत

विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र ने बताया कि नंबर जारी होने के बाद से इस हेल्पलाइन नंबर पर काफी लोग मदद के लिए कॉल कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि किस तरह से एम्बुलेंस चालक उनसे कुछ किलोमीटर के लिये हजारों रुपये मांग रहे हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कहीं दोगुनी कीमत मांगी जा रही है तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मोटी रकम मांगी गई है. ऐसी शिकायतों को हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करने के बाद वहां की लोकल पुलिस को इस बारे में जानकारी दी जा रही है. लोकल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि उनके एक्शन से जल्द ही ऐसे मामलों में कमी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो लोग गिरफ्तार


हाल में पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन

2 मई -- उत्तर-बाहरी जिला पुलिस ने ऊंची कीमत पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बेच रहे दो भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 115 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किए.

2 मई--6 किलोमीटर तक कोविड मृतक का शव ले जाने के लिए वसूले 14 हजार रुपये, चालक कांधि लाल गिरफ्तार

1 मई-- सरिता विहार पुलिस ने 2 किलोमीटर के लिए 8500 रुपये लेने वाले एम्बुलेंस चालक को किया गिरफ्तार

1 मई- सोनिया विहार से राजीव गांधी अस्पताल तक 4 किलोमीटर जाने के लिए मांगे 10 हजार रुपये, चालक गिरफ्तार

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के इस समय में एक तरफ मरीजों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मदद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. मरीज की दवा से लेकर मृतक के अंतिम संस्कार में कई गुना रकम वसूली जा रही है. ऐसे लोगों की शिकायत के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में पुलिस को कॉल मिल रही है. इन पर पुलिस द्वारा लगातार एक्शन लिया जा रहा है.

मरीजों के परिवार से ओवरचार्जिंग के बारे में पुलिस को आ रहे कई फोन
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि मरीज के परिजनों से इलाज से लेकर अंतिम संस्कार तक में ओवर चार्जिंग की जा रही है. एम्बुलेंस चालक दो से तीन किलोमीटर जाने के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं. ऑक्सीजन के सिलेंडर एवं दवा भी कई गुना ऊंची कीमत पर बेची जा रही है.

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ऐसे कई गैंग को बीते दिनों पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने ऐसी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के आदेश दिए थे. उनके आदेश पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 011-23469900 जारी किया गया. इस नंबर पर एम्बुलेंस, ऑक्सीजन, दवा एवं अंतिम संस्कार के लिए ज्यादा रकम मांगने वालों की शिकायत की जा सकती है.



ये भी पढ़ें:-हद हो गई : 10 किमी दूर श्मशान घाट तक जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने मांगे 25 हजार रुपये


बड़ी संख्या में लोग कॉल कर दे रहे शिकायत

विशेष आयुक्त मुक्तेश चंद्र ने बताया कि नंबर जारी होने के बाद से इस हेल्पलाइन नंबर पर काफी लोग मदद के लिए कॉल कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि किस तरह से एम्बुलेंस चालक उनसे कुछ किलोमीटर के लिये हजारों रुपये मांग रहे हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कहीं दोगुनी कीमत मांगी जा रही है तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मोटी रकम मांगी गई है. ऐसी शिकायतों को हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करने के बाद वहां की लोकल पुलिस को इस बारे में जानकारी दी जा रही है. लोकल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि उनके एक्शन से जल्द ही ऐसे मामलों में कमी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-रेमेडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो लोग गिरफ्तार


हाल में पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन

2 मई -- उत्तर-बाहरी जिला पुलिस ने ऊंची कीमत पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बेच रहे दो भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 115 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किए.

2 मई--6 किलोमीटर तक कोविड मृतक का शव ले जाने के लिए वसूले 14 हजार रुपये, चालक कांधि लाल गिरफ्तार

1 मई-- सरिता विहार पुलिस ने 2 किलोमीटर के लिए 8500 रुपये लेने वाले एम्बुलेंस चालक को किया गिरफ्तार

1 मई- सोनिया विहार से राजीव गांधी अस्पताल तक 4 किलोमीटर जाने के लिए मांगे 10 हजार रुपये, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.