नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय की तरफ से उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सूची जारी की गई है जिन्हें यह पदक मिलेंगे. इसमें कुल 390 लोगों के नाम हैं जिनमें सिपाही से लेकर संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
34 इंस्पेक्टर को मिले उत्कृष्ट सेवा पदक
दिल्ली पुलिस के 34 इंस्पेक्टर को उत्कृष्ट सेवा पदक मिले हैं. इनमें इंस्पेक्टर संदीप मल्होत्रा, संजय कुमार, राजेंद्र मीणा, सोमनाथ परूथी, जयप्रकाश, प्रेम सिंह, आर. मुरुगन, बिनोद कुमार सिंह, संजीव कुमार, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, तनवीर अशरफ, राजेंद्र प्रसाद, अरुणेंद्र सिंह, पंकज कुमार, दीपक सैनी, उमेश भारतवाल, ललित कुमार, अशोक कुमार, प्रसून, भानु प्रताप, अतुल त्यागी, सतविंदर, रजनी शर्मा, अजीत कुमार, पीसी यादव, सतेन्द्र मोहन, अजीत सिंह, सर्वेश कुमार, सतीश कुमार, मनोज यादव, विनय यादव, विनोद कुमार और संजीव कुमार शामिल हैं.
इन पुलिस अधिकारियों को मिले अति उत्कृष्ट सेवा पदक
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजीत कुमार सिंगला, एसीपी राजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर हीरालाल, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, ब्रह्मदेव, राजकुमार, प्रदीप कुमार, जरनैल सिंह, इंदु बाला, लेखराज सिंह, विक्रमजीत सिंह, विजय सिंह, जगमिंदर सिंह, ऋतुराज, भगवती प्रसाद, दयासागर, मानसिंह, हरेंद्र सिंह, नत्थू राम, सत्य प्रकाश, समर सिंह, हरमीत सिंह रंधावा, पवन कुमार, उमेश चंद्र, रेनू बाला और सविता देवी को अति उत्कृष्ट पदक देने की घोषणा हुई है.