नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने की पुलिस ने गुमशुदा 19 साल की लड़की का पता लगाकर परिजनों को सौंप दिया है. डीसीपी इंगित कुमार के मुताबिक 14 जनवरी को 19 साल की लड़की घर से लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत लड़की की मां ने सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज करवाई थी.
सफदरजंग एन्क्लेव थाने के SHO उमेश बर्थवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई जयपाल कौशिक के साथ-साथ थाने के कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल किए गए. इस बीच दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग तरीके से लड़की को ट्रैक करने कोशिश की गई. आखिरकार लड़की को सकुशल श्मशान घाट से ढूंढ निकाला गया.
लड़की मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली है और दिल्ली में मां के साथ मजदूरी का काम करती है. वहीं बच्ची को पाकर मां काफी खुश है और वह लगातार दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दे रही है. गुमशुदा बच्ची की मां का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर पूरा यकीन था कि, पुलिस कुछ ही दिनों में उनकी बच्ची को ढूंढ कर उन्हें सौंप देगी.